छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे : छत्तीसगढ़ में 100 में से 5 महिलाएं पीती हैं शराब, 17 चबाती हैं तंबाकू - नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में छत्तीसगढ़ की महिलाओं के नशापान का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में 100 में 5 महिलाएं शराब पीती हैं, जबकि 17 तंबाकू का सेवन करती हैं.

alcohol consumption
शराब सेवन

By

Published : Mar 26, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 5:26 PM IST

रायपुर :नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) की जारी ताजा रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में महिलाओं के नशापान का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं शराब पीने और तंबाकू का सेवन करने में देशभर में तीसरे नंबर पर हैं. यहां की 100 में से 5 महिलाएं शराब पीती हैं, जबकि 17 तंबाकू का सेवन करती हैं. ये खुलासा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5, 2019-21 की रिपोर्ट में हुआ है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्यों को भी नशापान में काफी पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें:Road construction Issue in korba : NTPC का सड़क निर्माण वर्कऑर्डर को लेकर सामने आया झूठ, PWD ने दिखाई कॉपी

छत्तीसगढ़ की महिलाएं खाती हैं ज्यादा तंबाकू : नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में 17.3 फीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं. वहीं 5 प्रतिशत महिलाएं शराब की आदी हैं. जबकि मध्यप्रदेश में 10.2 फीसदी महिलाएं तंबाकू खाती हैं और 1 फीसदी महिलाएं शराब पीती करती हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 8.4 फीसदी महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं और 0.3 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं.

छत्तीसगढ़ के 17.9 फीसदी पुरुषों ने छोड़ी शराब :छत्तीसगढ़ के 17.9 फीसदी पुरुषों ने शराब पीना छोड़ दिया है. 12.1 फीसदी पुरुषों ने तो तंबाकू का भी त्याग कर दिया. यह खुलासा भी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट में हुआ है. प्रदेश में 34.8 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन कर रहे हैं, जबकि 43 फीसदी तंबाकू चबा रहे हैं. वहीं 2015-2016 में हुए सर्वे में बताया गया था कि छत्तीसगढ़ के 55.2 फीसदी पुरुष तंबाकू चबाते थे और 52.7 फीसदी शराब पीते थे.

शराब और तंबाकू का इन राज्यों की महिलाएं कर रही है सेवन

राज्य महिलाएं ( तंबाकू सेवन प्रतिशत में) महिलाएं ( शराब सेवन प्रतिशत में)
अरुणाचल प्रदेश 18.8 52.7
छत्तीसगढ़ 17.3 5.0
हरियाणा 2.5 0.3
झारखंड 8.4 6.1
मध्यप्रदेश 10.2 1.0
ओडिशा 26.0 4.3
पंजाब 0.4 0.3
राजस्थान 6.9 0.3
तमिलनाडु 4.9 0.3
उत्तरप्रदेश 8.4 0.3
उत्तराखंड 4.6 0.3
चंडीगढ़ 0.6 0.3
दिल्ली 2.2 0.5
Last Updated : Mar 26, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details