छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल डिफेंस और नेवल एकेडमी परीक्षा 18 अप्रैल को - Raipur Collector S Bharatidasan

नेशनल डिफेंस (National defense) और नेवल एकेडमी परीक्षा (Naval academy exam) पूरे देश में 18 अप्रैल को कोरोना वायरस (Corona virus) के साए में होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 से संबंधित दिशा-निदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

File Image
फाइल फोटो

By

Published : Apr 17, 2021, 1:39 PM IST

रायपुर:संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की दो परीक्षाएं 18 अप्रैल को होने वाली हैं. रायपुर में लॉकडाउन (Lock down in raipur) के दौरान ही नेशनल डिफेन्स एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा 18 अप्रैल को होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. लॉकडाउन में आवागमन के लिए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र और उनका पहचान पत्र ही पास माना जाएगा. परीक्षा के लिए रायपुर में 8 केंद्र बनाए गए (8 centers set up in Raipur) हैं.

कोरोना ने ली मां-बेटे की जान, कोई नहीं था अंतिम संस्कार करने वाला

कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे तक संचालित की जाएगी. रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन (Raipur Collector S. Bharatidasan) ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए रायपुर में दो गिरफ्तार

परीक्षा के लिए रायपुर में बनाए गए 8 केंद्र

- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विधानसभा रोड ओवरब्रिज के पास मोवा रायपुर.

- सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, फूल चौक नयापारा रायपुर.

- शिशु निकेतन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल डबल्यूआरएस कॉलोनी, रायपुर.

- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड न. 1, रायपुर.

- शासकीय हाई स्कूल लालपुर (एमएमआई हॉस्पिटल के पास) रायपुर.

- डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबल्यूआरएस कॉलोनी रायपुर.

- कृति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग नॉलेज विलेज ज्ञान गंगा स्कूल के पास विधानसभा रोड ग्राम नरदहा रायपुर.

- श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यामिक विद्यालय गांधी चौक रायपुर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details