छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पहली बार छत्तीसगढ़ की धरती पर कांग्रेस का महाकुंभ: भूपेश बघेल - भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ तैयार हो चुका है. कांग्रेस के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ पहुंचने का यहां के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन होना है. कांग्रेस का इतना बड़ा महाकुंभ पहली बार छत्तीसगढ़ की धरती पर होने जा रहा है. हम सभी उत्सुक हैं. ये बातें सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कही. Bhupesh Baghel on congress convention

Bhupesh Baghel
भूपेश बघेल

By

Published : Feb 23, 2023, 10:03 AM IST

रायपुर:बुधवार रात को सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- "शहीद वीर नारायण सिंह नगर नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन होना है. गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर पहुंच रहे हैं. मैडम आने वाली है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, देशभर के AICC डेलीगेट्स, PCC डेलीगेट्स छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. हम सभी उत्सुक है. कांग्रेस पलक पावड़े बिछाकर बैठे हैं. सबका स्वागत है."

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर भूपेश बघेल ने कहा " राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की. हाल के दिनों में ऐसा किसी नेता ने एक साथ पहले कभी नहीं हुआ है. आगे भी इस तरह के यात्रा की कोई गुंजाइश नहीं है. राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, समाज में बिखराव को लेकर भारत जोड़ों यात्रा की. इस दौरान आम जनता, गरीबों, युवाओं, महिलाओं, बच्चों से राहुल मिले, पूरा देश कनेक्ट हुआ है जो अद्भुत है. अतुलनीय है. बाद में AICC ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का प्लान बनाया. सभी कांग्रेसियों ने अपने अपने बूथों में यात्रा निकाली. घर घर तक कांग्रेस पार्टी का संदेश पहुंचाया गया. इसके तुरंत बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है. इससे निश्चित रूप से बदलाव आएगा."

National Convention of Congress: छत्तीसगढ़ के राज्यगीत से होगी कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत, ये कार्यक्रम होंगे पेश !

मीडिया से चर्चा में सीएम भूपेश ने एक बार फिर ईडी को घेरा. सीएम ने कहा- " एक दिन के बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन है. लेकिन इससे पहले ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है. ताकि अधिवेशन को विफल बनाया जा सके. लेकिन उनके मनसूबों पर पानी फिरने वाला है. कांग्रेस का ये सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा. कोयला घोटाले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. पिछले 8 महीने से लगातार जांच कर रहे हैं लेकिन अब तक कुछ ढूंढ नहीं पाए हैं."

पीएम मोदी के "ईडी एकजुट विपक्ष" टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा-"इसका मतलब है कि पीएम स्वीकार कर रहे हैं कि ऐसी कार्रवाई केवल विपक्ष के खिलाफ है, न कि सत्ता पक्ष के खिलाफ. वैसे भी ED, CBI, IT के मामलों में लिप्त लोग बीजेपी में जाते ही पाक साफ हो जाते हैं. पीएम ने जो कहा वह सही है, वह इसे स्वीकार कर रहे हैं."

Congress convention in CG: कांग्रेस महाधिवेशन में पारित प्रस्ताव से तय होगी पार्टी और देश की दशा दिशा, चुनाव में भी फायदा : ताम्रध्वज साहू

"एक बात साफ समझ लेनी चाहिए कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता का कोई मतलब नहीं है. पार्टी हर राज्य, शहर और गांव में है. बिना कांग्रेस के कोई भी गठबंधन बेमानी होगा. टीएमसी और आप पार्टियां सिर्फ वहीं जाती है जहां जहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत होती है. इससे साफ है कि ये पार्टियां कांग्रेस की पकड़ कमजोर करने की कोशिश कर रही है लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि देश की जनता समझ गई है. वे उनके झांसे में नहीं आएंगे."

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वापसी पर भूपेश बघेल ने कहा-" छत्तीसगढ़ में उनके लिए कोई मौका नहीं है. लोगों ने 'मामा' को नकार दिया. मुझे नहीं लगता कि एमपी में बीजेपी की वापसी होगी. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details