रायपुर:बुधवार रात को सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- "शहीद वीर नारायण सिंह नगर नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन होना है. गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर पहुंच रहे हैं. मैडम आने वाली है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, देशभर के AICC डेलीगेट्स, PCC डेलीगेट्स छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. हम सभी उत्सुक है. कांग्रेस पलक पावड़े बिछाकर बैठे हैं. सबका स्वागत है."
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर भूपेश बघेल ने कहा " राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की. हाल के दिनों में ऐसा किसी नेता ने एक साथ पहले कभी नहीं हुआ है. आगे भी इस तरह के यात्रा की कोई गुंजाइश नहीं है. राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, समाज में बिखराव को लेकर भारत जोड़ों यात्रा की. इस दौरान आम जनता, गरीबों, युवाओं, महिलाओं, बच्चों से राहुल मिले, पूरा देश कनेक्ट हुआ है जो अद्भुत है. अतुलनीय है. बाद में AICC ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का प्लान बनाया. सभी कांग्रेसियों ने अपने अपने बूथों में यात्रा निकाली. घर घर तक कांग्रेस पार्टी का संदेश पहुंचाया गया. इसके तुरंत बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है. इससे निश्चित रूप से बदलाव आएगा."
मीडिया से चर्चा में सीएम भूपेश ने एक बार फिर ईडी को घेरा. सीएम ने कहा- " एक दिन के बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन है. लेकिन इससे पहले ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है. ताकि अधिवेशन को विफल बनाया जा सके. लेकिन उनके मनसूबों पर पानी फिरने वाला है. कांग्रेस का ये सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा. कोयला घोटाले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. पिछले 8 महीने से लगातार जांच कर रहे हैं लेकिन अब तक कुछ ढूंढ नहीं पाए हैं."