रायपुर: आरक्षण और हिस्सेदारी के मुद्दे को लेकर ओबीसी वर्ग भी रणनीति बनाने में जुट गया है. आरक्षण के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ ओबीसी संयोजन समिति रायपुर में 20 नवंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन करने जा (Chhattisgarh OBC Coordination Committee ) रही है. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे. National convention of Chhattisgarh OBC
ओबीसी को भी जनगणना के अनुपात में हिस्सेदारी मिले: मामले पर छत्तीसगढ़ ओबीसी संयोजन समिति के संस्थापक शत्रुघन सिंह साहू का कहना है कि "इस राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से ओबीसी आंदोलन के पक्षधरों को एक मंच पर लाना है." उन्होंने कहा कि "जिस तरह से एसटी एससी और सामान्य वर्ग को जनगणना के अनुपात में हिस्सेदारी मिल रही है और सामाजिक सुरक्षा अधिनियम को लागू किया गया है. ठीक उसी तरह से ओबीसी वर्ग को भी इसका फायदा मिलना चाहिए. वर्तमान में ओबीसी को 14% आरक्षण मिल रहा है. इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय अधिवेशन में ओबीसी को 27% आरक्षण की मांग को लेकर चर्चा की जाएगी."