छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बच्चों में होने वाली न्यूरोलॉजी बीमारियों को लेकर रायपुर में होगा नेशनल कांफ्रेंस, 300 से अधिक डॉक्टर रहेंगे मौजूद

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस कांफ्रेस में लंदन की डॉक्टर सुषमा गोयल हिस्सा लेगी.

By

Published : Aug 16, 2019, 6:42 PM IST

दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन

रायपुर: राजधानी के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में बच्चों के न्यूरोलॉजी बीमारियों व न्यूरोजेनेटिक्स मूवमेंट डिसऑर्डर से संबंधित दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 17-18 अगस्त को आयोजित होगा. वहीं इस कान्फ्रेंस में लंदन की डॉक्टर सुषमा गोयल हिस्सा लेगी.

बच्चों में होने वाली न्यूरोलॉजी बीमारियों को लेकर रायपुर में होगा नेशनल कांफ्रेंस

इस राष्ट्रीय कांफ्रेस में बच्चों को होने वाली मिर्गी की बीमारी, सिर दर्द, मानसिक रूप से बीमार, वंशानुगत न्यूरोलॉजिकल बीमारियां, न्यूरोजेनेटिक्स मूवमेंट डिसऑर्डर, पीडियाट्रिक जैसी बीमारी पर विशेष चर्चा होगी. इस राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ सहित देश भर के लगभग 300 डॉक्टर हिस्सा लेंगे.

बता दें कि टीवी पर एक अलग से सत्र आयोजित किया गया है. बच्चों में होने वाले ब्रेन स्ट्रोक पर डॉ लोकेश लिंगप्पा विशेष चर्चा करेंगे और इस संगोष्ठी में लंदन से आई डॉक्टर सुषमा गोयल बच्चों में मिर्गी की बीमारी ईईजी की उपयोगिता पर अपनी राय देंगी. डॉ कविता श्रीवास्तव मस्तिष्क ज्वर पर विशेष परिचर्चा करेंगी. बच्चों में होने वाले सिर दर्द की बहुत ज्यादा शिकायत आती है, उससे जुड़ी विभिन्न पक्षों पर डॉक्टर शेफाली गुलाटी सभी को अपने तजुर्बे से अवगत कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details