रायपुर/नई दिल्ली : आखिरकार वह घड़ी आ ही गई जब छत्तीसगढ़ के फिल्मकार मनोज वर्मा ने छत्तीसगढ़ के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज करा दी. जी हां मौका था दिल्ली के विज्ञान भवन में 25 अक्टूबर को आयोजित 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का. इस समारोह में छत्तीसगढ़ के फिल्मकार मनोज वर्मा द्वारा बनाई गई फिल्म "भूलन द मेज" को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. उन्हें यह पुरस्कार उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों दिया गया. मनोज बीते 23 अक्टूबर को ही इस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए थे. बता दें कि बीते 22 मार्च 2021 को ही तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुरस्कारों की घोषणा की थी. इसमें छत्तीसगढ़ की फिल्म "भूलन द मेज" को भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.
इससे पहले देश भर में कई जगहों समेत विदेश में भी फिल्म को मिल चुका है पुरस्कार
बता दें कि मनोज वर्मा द्वारा बनाई गई इस फिल्म को इससे पहले कोलकाता, दिल्ली, ओरछा, आजमगढ़, रायपुर, रायगढ़, एवं अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इटली एवं कैलिफोर्निया भी पुरस्कार मिल चुका है. इसी के साथ 'भूलन द मेज' के नाम अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार स्तर पर पुरस्कार जीतने वाली छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की श्रेणी में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक करोड़ रुपये की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की है. इस फिल्म की शूटिंग गरियाबंद के भुजिया गांव में हुई थी. इसमें एक्टर ओंकार दास मानिकपुरी ने काम किया है. इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग का म्यूजिक कैलाश खेर ने दिया है.