रायपुरःराजधानी रायपुर में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेले का मंगलवार को समापन किया जाएगा. समापन कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे भी मौजूद रहेंगे.
मेले में देशभर से आए कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को कृषि संबंधी कई प्रकार की जानकरी दी. जानकारी मिलने के बाद ज्यादातर किसानों का रुझान बाड़ी विकास की ओर बढ़ा है. वहीं दूरदराज से आए किसानों ने आधुनिक और उन्नत खेती की जानकारी ली.