रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार की नरवा, गुरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजना की केंद्र सरकार समेत अन्य राज्य सरकारें भी सराहना कर रही हैं. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को अब स्कूलों के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने पर भी चर्चा हो रही है.
अब स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल होगी छत्तीसगढ़ सरकार की ये योजना
नरवा, गुरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजना की तारीफ अन्य राज्य सरकारें कर रही है. इस योजना को अब स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर चर्चा हो रही है.
ब स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल होगी छत्तीसगढ़ सरकार की ये योजना
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में नरुआ, गरुआ, घुरुआ और बाड़ी का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल करने विचार होगा.
बता दें कि 46वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. 15 से 20 अक्टूबर तक ये चलेगा. यह आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग और एनसीईआरटी नई दिल्ली के सहयोग से होने जा रहा है.
Last Updated : Oct 12, 2019, 8:32 PM IST