रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन किसान आत्महत्या के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ.नारायणपुर में किसान आत्महत्या मामले पर कांग्रेस ने स्थगन दिया. जिसे आसंदी ने अमान्य कर दिया. जिसके बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया.
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने उठाया किसान खुदकुशी का मुद्दा:इससे पहले कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने किसान आत्महत्या का मुद्दा सदन में उठाया. अजय चंद्राकर ने कहा कि स्थगन की सूचना नहीं दी गई है, व्यवस्था आनी चाहिए. जिस पर भूपेश बघेल ने कहा कि विशेष परिस्थिति है, किसान ने कर्ज के बोझ से आत्महत्या की है. यह महत्वपूर्ण मुद्दा है, इस पर चर्चा होनी चाहिए.इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नियम प्रक्रियाओं से परे सदन नहीं चल सकता है. स्थगन का उल्लेख नहीं किया गया है, इसलिए चर्चा उचित नहीं है.
इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि गरीब का दुख सुनने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, अध्यक्ष दयालु ओर दरिया दिल है. उनमें किसान या आदिवासी समा सकता है, चर्चा होनी चाहिए. जिस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि अभिभाषण पर चर्चा के दिन नियम के विपरीत चर्चा की मांग हो रही है. भूपेश बघेल ने कहा कि सत्र आहूत होने के बीच आत्महत्या हुई है, बाद में इस पर चर्चा संभव नहीं है. इस पर चर्चा होनी चाहिए. इस बीच धरम लाल कौशिक ने कहा कि अगले सत्र में नियम के तहत चर्चा हो सकती है. इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि नियम में यही है कि एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा सत्र के मध्य में जो घटना होती है, उसे पर चर्चा होती है. इसे स्वीकार किया जाए. जिस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि यह विषय आधारित सत्र है.कवासी लखमा ने कहा कि किसान आत्महत्या ना करें इसलिए चर्चा आवश्यक है.