छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hareli Tihar 2023 : नारायण चंदेल ने दी हरेली तिहार की शुभकामनाएं - हरेली तिहार की शुभकामनाएं

Hareli Tihar 2023 छत्तीसगढ़ में पारंपरिक त्यौहारों को मनाने की अलग ही परंपरा है. जिसमें पूरा वर्ग उत्सव की तरह साथ आता है.प्रदेश का पहला त्यौहार हरेली को माना जाता है.जिसमें प्रकृति के प्रति किसान आभार व्यक्त करते हैं.नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हरेली पर्व की सभी को बधाई दी है.

Narayan Chandel wished Hareli Tihar
नारायण चंदेल ने दी हरेली तिहार की शुभकामनाएं

By

Published : Jul 17, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 2:24 PM IST

हरेली तिहार की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

रायपुर : छत्तीसगढ़ का पहला तिहार हरेली धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में सामाजिक कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजनेता भी किसानों और प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हरेली पर्व की शुभकामनाएं प्रदेशवासियों को दी हैं.

पारंपरिक पकवानों का आनंद लेते हैं प्रदेशवासी :हरेली के दिन सभी लोग प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं. सदा हरियाली बने रहने की कामना करते हैं. इस दिन गांव-गांव में किसान भाई अपने घरों में अनेक प्रकार के पकवान भी बनाते हैं. जैसे गुड़ चीला, गुलगुला, चावल का फरा. छत्तीसगढ़ी मिष्ठानों का पूरा परिवार साथ बैठकर इस पकवान का आनंद भी लेते हैं.

''हरेली का यह पावन पर्व प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पर्व है. हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में खेती-किसानी का काम प्रारंभ होने के बाद चारों तरफ प्रकृति, हरियाली की छटा बिखरती है. तो यह किसानों का पहला त्योहार होता है.प्रदेश के गांव-गांव में इस त्योहार को परंपरागत, उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है. आज के दिन हमारे छत्तीसगढ़ में खेती, किसानी, कृषि औजारों को साफ धोकर उसकी पूजा-अर्चना करते हैं.'' -नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष

happy hareli tihar 2023: भूपेश बघेल, दीपक बैज ने प्रदेशवासियों को दी हरेली की शुभकामनाएं
Chhattisgarhiya Olympic 2023: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में इस बार 16 पारंपरिक खेल शामिल, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लेंगे हिस्सा
Hareli Tihar 2023: हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के लिए क्यों है खास, जानिए कैसे मनाया जाता है हरियाली का यह पर्व ?

हरेली के दिन गांव-गांव में नारियल फेंकना, गेड़ी चढ़ना यह त्योहार छत्तीसगढ़ी परंपरा का जीवंत प्रमाण है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हरेली के पावन पर्व पर क्षेत्र, अंचल एवं प्रदेश के सभी किसान भाईयों आम नागरिकों को बधाई देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details