छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वीर सावरकर पर राहुल गांधी का बयान, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने साधा निशाना - Rahul Gandhi

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा और वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही साथ नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल को दूसरे राज्यों के चुनाव में जिम्मेदारी सौंपने की वजह को लेकर भी अपनी बात रखी.

वीर सावरकर पर राहुल गांधी का बयान, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने साधा निशाना
वीर सावरकर पर राहुल गांधी का बयान, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने साधा निशाना

By

Published : Nov 18, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 5:26 PM IST

रायपुर :वीर सावरकर को लेकर लगातार भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने रहते हैं . दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं. वहीं हाल ही में राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने निशाना साधा (Narayan Chandel replies on Rahul Gandhi statement) है. नारायण चंदेल ने कहा कि " कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पहले इतिहास को पढ़ें, स्वतंत्रता संग्राम आजादी की लड़ाई में वीर सावरकर का इस देश के अंदर क्या योगदान था. राहुल गांधी पहले अंडमान निकोबार जाएं और वहां सेल्यूलर जेल देखकर आएं और वहां के जितने दस्तावेज हैं. जो इतिहास में अंकित हैं वीर सावरकर कौन थे.वही अच्छा होता है कि राहुल गांधी अंडमान निकोबार जाकर भारत जोड़ो यात्रा निकाले और सेल्यूलर जेल जाकर इतिहास को जाकर पढ़ें. तब फिर वीर सावरकर के बारे में टीका टिप्पणी करें.'' (Rahul Gandhi statement on Veer Savarkar )

ये भी पढ़ें-ऋचा जोगी पर FIR को लेकर नारायण चंदेल का बयान

क्यों मुख्यमंत्री को बनाया जाता है चुनावी प्रभारी :भूपेश बघेल को कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनाए जाने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने चुटकी ली है. मजाकिया अंदाज में नारायण चंदेल ने कहा " अब तक देश के अलग-अलग राज्यों में जैसे असम, उत्तर प्रदेश, हिमाचल में, भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने प्रभारी बनाया है. उन्हें प्रभारी क्यों बनाया जा रहा है. यह आप भी जानते हैं और मैं भी जानता हूं. गुजरात विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी स्टार प्रचारक बनाया गया था. लेकिन 403 सीटों से उत्तर प्रदेश में सिर्फ 2 सीट कांग्रेस को मिली थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्टार प्रचारक बनने पर कांग्रेस की स्थिति का सभी को पता है.''

Last Updated : Nov 18, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details