रायपुर: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. धरमलाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी से हटाकर डी पुरंदेश्वरी ने नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान डी पुरंदेश्वरी ने किया है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी नई टीम को कर रही तैयार: इससे पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सांसद अरुण साव को सौंपी है. विष्णुदेव साय की जगह अरुण साव को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. अरुण साव के जिम्मेदारी संभालने के बाद अब बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष का चेहरा बदल दिया है. नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई.
नारायण चंदेल से खास बातचीत नारायण चंदेल बने नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे थे नारायण चंदेल: नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. आपको बता दें कि अजय चंद्रकार, बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा भी इस रेस में थे. लेकिन इन तीनों को पछाड़कर नारायण चंदेल ने बाजी मारी है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बीजेपी में होगा बड़ा बदलाव , क्या दिल्ली मंथन में लगी है दिग्गजों की क्लास !
कौन हैं नारायण चंदेल: नारायण चंदेल छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बड़े नेता माने जाते हैं. उनका जन्म 19 अप्रैल 1965 को हुआ. वह छत्तीसगढ़ बीजेपी के महासचिव भी हैं. नारायण चंदेल जांजगीर चांपा से बीजेपी के विधायक हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में नारायण चंदेल ने कांग्रेस के मोती लाल देवांगन को जांजगीर चांपा से हाराया. चंदेल ने पहली बार साल 1998 में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. तब छत्तीसगढ़ का विभाजन नहीं हुआ था. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद साल 2003 में नारायण चंदेल ने जांजगीर चांपा से चुनाव लड़ा लेकिन वह मोती लाल देवांगन से हार गए. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में नारायण चंदेल ने लगातार दूसरी बार विधानसभा का चुनाव जांजगीर चांपा से जीता. साल 2008 में नारायण चंदेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष बने. फिर साल 2018 में वह तीसरी बार जांजगीर चांपा से विधानसभा चुनाव में विजयी हुए.