रायपुर:छत्तीसगढ़ के सुदूर जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत पहाड़ी कोरवा परिवार की खुदकुशी मामले में राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा ने 2 मासूम बच्चों की मौत का आरोप कांग्रेस की बघेल सरकार पर लगाया है. चंदेल ने कहा "पहाड़ी कोरवा दंपति ने अपने 2 बच्चों के साथ रोजगार के अभाव और भूख के कारण मौत को गले लगा लिया. ये बघेल सरकार के लिए शर्मनाक बात है. पहाड़ी कोरवा दंपति रोजगार ना होने के कारण 15 किलोमीटर दूर महुआ बीनने जाते थे. उन्होंने जंगल में ही अपना स्थायी निवास बना रखा था. केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों को हर माह अनाज दिया जाता है लेकिन ये अनाज गरीबों तक नहीं पहुंच पाता. छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार इस अनाज को भी भ्रष्टाचार के खेल में डकार रही है."
भूपेश सरकार कर रही खाद्यान्न घोटाला:नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा " जशपुर के सुदूर गांव में किसी तरह का रोजगार मूलक काम नहीं चलाया जा रहा है. यही कारण है कि रोजगार के अभाव में पहाड़ी कोरवा दंपति ने अपने बच्चों के साथ जिंदगी खत्म कर ली. इसके लिए पूरी तरह से भूपेश सरकार दोषी हैं. पूरे प्रदेश में राज्य सरकार ने 600 करोड़ से ज्यादा की राशि का खाद्यान्न घोटाला किया है. इसकी उच्च स्तरीय जांच करना जरूरी है. लेकिन सरकार उसके लिए भी तैयार दिखाई नहीं देती है, जिस गांव में पहाड़ी कोरवा दंपति ने आत्महत्या किया, वहां का पूरा क्षेत्र बगैर सड़क के है. यहां किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है."
यह भी पढ़ें:jashpur pahadi korwa suicide जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, 2 बच्चे भी शामिल