छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Narak Chaturdashi 2021: इस दिन रूप के निखार से जुड़ी हैं कई मान्यताएं - Roop Chaudas

नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2021) के दिन यमदेव की पूजा (Yamdev ki puja) के साथ तिल (Til) युक्त जल से स्नान करना चाहिए. कहते हैं. ऐसा करने से यम यातना (Yam yatna) का भय खत्म होता है. इस दिन रूप निखार से जुड़े कई उपायों को करने से विशेष लाभ मिलता है.

Worship of Yama gives freedom from hell tortures
यम की पूजा से मिलती है नरक यातनाओं से मुक्ति

By

Published : Oct 31, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 3:23 PM IST

रायपुरःनरक चौदस (Narak choudas)के दिन यम की पूजा (Yamdev ki puja) की जाती है. इस दिन शरीर पर सुगंधित द्रव्य, उबटन से जल मार्जन और स्नान करने से नरक का भय नहीं रहता. कहते हैं कि इस दिन तिल (Til )युक्त जल से स्नान कर यम के निमित्त 3 अंजलि जल अर्पित किया जाता है. संध्या के समय घर मंदिर और देववृक्ष के अलावा सरोवर के किनारे दीप लगाए जाते हैं.

इस दिन से लगातार 3 दिनों तक दीप (Deep) प्रज्ज्वलित करने से यमराज प्रसन्न होते हैं. अंतकाल में व्यक्ति को यम यातना का भय नहीं होता. वहीं, इस दिन रूप निखार से संबंधित उपायों से विशेष लाभ मिलता है.

Diwali 2021: नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीपावली, इस दिन होती है यमराज की पूजा

इतना ही नहीं इस दिन के लिए पार्लर पहले से बुक रहते हैं. जो लोग पार्लर नहीं जा पाते वो घर पर ही प्राकृतिक तरीकों से निखार के उपाय करते हैं. आईए आज हम आपको घर बैठे रूप चौदस पर निखार पाने के तरीके बताते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सूर्योदय से पहले उबटन लगाकर स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और रूप निखरता है.

ये है घरेलू उपाय...

  • बेसन, हल्दी और चंदन पाउडर को मिलाकर इसमें गुलाबजल डालें और गाढ़ा पेस्ट तैयार करेें. अब इस पेस्ट को उबटन की तरह चेहरे और शरीर के विभिन्न अंगों पर लगाएं और जब यह आधा सूख जाए, तो स्नान कर लें.
  • कच्चे दूध में बेसन और हल्दी मिलाकर लेप तैयार करें और इसे शरीर पर लगाएं. त्वचा के रूखेपन से बचने का यह एक बेहतर तरीका है. यह आपकी त्वचा को मॉश्चर देगा और रूप निखारेगा.
  • नीम और तुलसी की पत्तियों को पीसकर लेप तैयार कर लें और इसे चेहरे व पूरे शरीर पर लगाएं. यह एंटीबायोटिक की तर‍ह काम करेगा और त्वचा के कीटाणुओं का नाश कर त्वचा को स्वस्थ बनाएगा.
  • एक चम्मच चावल का आटा लेकर इसमें बराबर मात्रा में शहद और गुलाबजल डालें और अच्छी तरह मिलाकर लेप तैयार करें. इस लेप को लगाने से त्वचा मुलायम बनेगा और उस में कसाव भी आएगा.
  • तिल को रातभर दूध या पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका पेस्ट तैयार करके उबटन की तरह प्रयोग करें. यह न केवल आपके निखार को बढ़ाएगा बल्कि ठंड से भी त्वचा की रक्षा करेगा.
Last Updated : Nov 1, 2021, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details