छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले की नंद कुमार साय ने की निंदा, बोले- हमारी सादगी को कमजोरी न समझें पड़ोसी

रायपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर देशभर में नाराजगी है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय ने इस घटना की घोर निंदा की है.

By

Published : Feb 16, 2019, 5:34 PM IST

नंद कुमार साय ने की पुलवामा हमले की निंदा

नंद कुमार साय ने कहा है कि देश के वीर जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले भी उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवाद को करारा जवाब दिया था. एक बार फिर से आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा.

VIDEO: पुलवामा हमले की नंद कुमार साय ने की निंदा

साय ने कहा कि आतंकियों को खदेड़ने के लिए हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है. भारत की रक्षा स्थिति को और मजबूत करने की आवश्यकता है. देश में हुई इस बड़ी आतंकवादी घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर देना होगा.
नंद कुमार साय ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है. नरेंद्र मोदी और उनकी इंटेलिजेंस की टीम आने वाले समय पर जरूर कुछ बड़ा करेगी. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश को अपनी ताकत का एहसास कराना जरूरी है, हमारी सादगी को लोग मजबूरी समझने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details