रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
डॉक्टर सत्यजीत साहू ने बताया कि, 'नंद कुमार बघेल की छाती में संक्रमण था. इलाज के बाद उनकी तबीयत में काफी सुधार आया है. उनके स्वास्थ्य में आए सुधार को देखते हुए सोमवार की शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.'