रायपुर: 28 मई को वीर सावरकर की जयंती पर पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट कर पीएम मोदी के 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन करने की जानकारी दी थी. पीएम मोदी के संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. सोमवार को सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर नाराजगी जताई थी. अब कांग्रेस नेता नंदकुमार साय ने भी पीएम को पत्र लिखकर राष्ट्रपति के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन करने की मांग की है.
नंदकुमार साय का पीएम मोदी को पत्र: साय ने पत्र में लिखा है- 28 मई को नए संसद भवन का लोकार्पण होना है. संसद भवन देश का संवैधानिक भवन है. देश को पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति मिली है. इसलिए संसद भवन का लोकार्पण राष्ट्रपति के हाथों ही होना चाहिए. राष्ट्रपति देश की संवैधानिक प्रमुख है. राष्ट्रपति नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे तो अच्छा है. आप स्वयं लोकार्पण करने का लोभ संवरण करें.
- New Parliament House: नए संसद भवन उद्घाटन पर शुरू हुई राजनीति, सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री को लेकर कह दी बड़ी बात
- Raipur News : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को न्यौता नहीं, टीएस सिंहदेव ने जताई नाराजगी
- Raipur News: छत्तीसगढ़ में गौठान को लेकर सियासत तेज, 1300 करोड़ के घोटाले का आरोप
- कांग्रेस का बीजेपी बड़ा हमला, पिछली रमन सरकार पर 17000 गायों की हत्या और 1677 करोड़ के घोटाले का आरोप