रायपुर:बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों की माने तो साय को कांग्रेस में बड़ा पद मिल सकता है. राजीव भवन में जोर शोर से तैयारी चल रही है. सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ राजीव भवन पहुंचे हुए हैं. इसी बैठक के बाद नंदकुमार साय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.
नंदकुमार साय के इस्तीफे के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मन की बात को लेकर एक बार फिर भाजपा और केंद्र पर निशाना साधा. ट्वीट कर सीएम ने कहा कि "नंद कुमार साय जी ने अपने साथ-साथ आदिवासियों के मन की बात भी कह दी है. " इस ट्वीट के साथ सीएम ने साय का इस्तीफा भी पोस्ट किया है. जिसमे नंदकुमार ने भाजपा पर उनके खिलाफ षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
Raipur: आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी से दिया इस्तीफा
इस्तीफे में साय ने क्या लिखा:अपने इस्तीफे में नंदकुमार साय ने लिखा है किभारतीय जनता पार्टी के गठन और अस्तित्व में आने के बाद से जो भी जिम्मेदारी मिली उसे पूरे उत्तरदायित्व के साथ पूरा किया. इसके लिए पार्टी का आभार. लेकिन पिछले कुछ सालों से पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से अपनी ही पार्टी के लोग षड़यंत्र रच रहे हैं. मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. इससे मेरी गरिमा को ठेस पहुंची हैं. मैं अत्यंत दुखी हुआ हूं. काफी सोच विचार के बाद मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.
साय को मनाने की कोशिश में बीजेपी: नंदकुमार साय के इस्तीफे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और रमन सिंह ने बातचीत कर मनाने की बात कही है. साव ने कहा कि उनकी गलतफहमी दूर कर दी जाएगी.केंद्रीय नेतृत्व को इस बात की जानकारी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें:आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर नंद कुमार साय ने खोला मोर्चा, बघेल सरकार को बतााया आदिवासी विरोधी
कौन हैं नंद कुमार साय: नंद कुमार साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं. साय तीन बार विधायक और तीन बार सांसद रहे हैं. राज्यसभा के सांसद के तौर पर भी साय ने सेवाएं दी है. जब एमपी और छत्तीसगढ़ का बंटवारा नहीं हुआ था. उस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी.