छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही के रण में बढ़ी सियासी सरगर्मी, उम्मीदवारों के मंथन में जुटी बीजेपी-कांग्रेस - बीजेपी न्यूज

मरवाही सीट पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर है. कांग्रेस, बीजेपी समेत छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस इस सीट पर जीत के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है. उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों से कई प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे है. इस उपचुनाव को लेकर सभी दलों के अपने-अपने दावे है.

marwahi by election
मरवाही का रण

By

Published : Aug 25, 2020, 10:47 PM IST

रायपुर:अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर है. कांग्रेस, बीजेपी समेत छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस इस सीट पर चुनाव की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं का मरवाही दौरा भी जारी है. हालांकि अभी निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. लेकिन सभी राजनीतिक दल मरवाही में सक्रिय नजर आ रहे हैं.

मरवाही के रण में बढ़ी सियासी सरगर्मी

मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रभारी मंत्री और विधायकों के साथ सक्रिय हैं. मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. सरकार के मंत्रियों से लेकर संगठन के नेताओं का मरवाही दौरा लगातार जारी है. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कांग्रेस के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों ने भी यहां दौरा किया है. कांग्रेस बूथ समिति के माध्यम से पूरे विधानसभा क्षेत्र में समिति का गठन कर स्थानीय कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है.

कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

कांग्रेस की ओर से मरवाही उपचुनाव के लिए कई दावेदार हैं. जिन्होंने अभी से ही टिकट के लिए रायपुर से लेकर दिल्ली की दौड़ शुरू कर दी है. पूर्व में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. गुलाब सिंह राज समेत जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेम कुंवर श्याम, रिटायर्ड जज प्रमोद परस्ते,पहलवान सिंह मरावी के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन सभी दावेदारों ने विधानसभा चुनाव में भी टिकट की मांग की थी. लेकिन पार्टी ने गुलाब सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था.

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव: एक्टिव हुए जूनियर जोगी, ऐतिहासिक जीत का किया दावा

भाजपा की क्या है तैयारी

बीजेपी ने भी उपचुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के दौरे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उपचुनाव को लेकर खासा उत्साह है. उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच सामंजस्य बनाने पर जोर दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पहले ही साफ कर चुके हैं कि भाजपा सामूहिक जिम्मेदारी से मरवाही विधानसभा उप चुनाव लड़ेगी. वहीं उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रक्रिया के तहत नामों पर मंथन किया जाएगा और उसे केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा. जिसके बाद प्रत्याशी चयन का अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति लेगी.

बीजेपी से संभावित दावेदार

बीजेपी से संभावित दावेदारों में पूर्व में भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ चुकी अर्चना पोर्ते, रामदयाल उइके, समीरा पैकरा और डॉक्टर गंभीर सिंह के नाम सामने आए हैं. इसमें सबसे मजबूत दावेदार के रूप में रामदयाल उइके का नाम सामने आ रहा है.

जोगी का गढ़ है मरवाही

मरवाही को जोगी परिवार का गढ़ माना जाता है. ऐसे में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस इस सीट से अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. यदि पदाधिकारियों की माने तो जोगी कांग्रेस की तरफ से वर्तमान में अमित जोगी ही उम्मीदवार हैं.

पढ़ें- पेंड्रा: मरवाही में लगा नेताओं का जमावड़ा, विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

मरवाही उपचुनाव में जीत का दावा

मरवाही सीट को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी का कहना है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के बाद दो उपचुनाव हुए चित्रकोट और दंतेवाड़ा. इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. क्योंकि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने बेहतर काम किया है और यही कारण है कि मरवाही चुनाव में भी कांग्रेस को जीत मिलेगी.

कांग्रेस सरकार की खामियों को उजागर करेगी भाजपा

बीजेपी के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि 'इस बार को कांग्रेस को मरवाही सीट पर टिकने नहीं देंगे. वहीं जोगी कांग्रेस को लेकर उपासने ने कहा कि जब अजीत जोगी थे तो बात अलग थी, लेकिन अब वह नहीं है और ऐसे में जेसीसीजे सिर्फ सहानुभूति पर वोट हासिल करने का प्रयास कर सकती है.

पढ़ें-पेंड्रा में यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा

जनता कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त

वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद रिजवी का कहना है कि मरवाही जोगी का परिवार है और वहां के लोग उनके परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में वहां पर जोगी कांग्रेस का जीतना सुनिश्चित है.

जेसीसी(जे) का सुझाव

रिजवी ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव की तैयारी कर रहे अन्य राजनैतिक दलों को सुझाव भी दे दिया कि 'यदि वे अजीत जोगी का सम्मान करते हैं तो वह अपना उम्मीदवार इस चुनाव में ना उतारे. जिससे राजनीतिक दलों को हार को मुंह भी नहीं देखना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details