रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंप दी है. बघेल आज ही दिल्ली पहुंचे हैं. पहले बताया जा रहा था कि वे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से मुलाकात कर नामों पर विशेष चर्चा करेंगे, लेकिन संसदीय रणनीति समूह की बैठक के कारण उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से नहीं हुई.
सीएम बघेल ने सौंपी राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, आज हो सकता नामों का एलान - छत्तीसगढ़ की खबर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंप दी है. इसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि कल यानी गुरुवार को कभी भी उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जा सकता है.
![सीएम बघेल ने सौंपी राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, आज हो सकता नामों का एलान name of rajya sabha candidate from chhattisgarh will announce tomorrow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6374484-thumbnail-3x2-mm.jpg)
भूपेश बघेल ने सौंपी राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची
इसके बाद अब कयास लगाये जा रहे हैं कि कल यानी गुरुवार को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए दो सीट खाली हो रही है. इसमें एक कांग्रेस के मोतीलाल वोरा और एक बीजेपी के रणविजय सिंह जूदेव का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है.
Last Updated : Mar 12, 2020, 10:54 AM IST