रायपुरःअभनपुर के गोबरा नवापारा नगर पालिका में मुख्य सड़क के पास करोड़ों की लागत से कलाम कोठी और सांस्कृतिक भवन का निर्माण कराया गया है, जिसे उद्घाटन के बाद किराये पर जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाते नहीं दिख रहे हैं. करोड़ों की लागत से बने इन भवनों पर नाम तक नहीं लिखा गया है और न ही इनके रास्ते में साइन बोर्ड लगाया गया है.
रायपुरः करोड़ों की लागत से भवन तो बना, लेकिन नहीं मिला नाम
अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर पालिका में करोड़ों की लागत से बने भवनों पर सालों से नाम तक अंकित नहीं किया गया है. जब इस संबंध में जिम्मेदारों से सवाल किए जाते हैं तो वे गोलमोल जवाब दे रहे हैं.
करोड़ों का भवन बनकर तैयार, लेकिन नहीं मिली पहचान
इस संबंंध में नगर पालिका गोबरा नवापारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र उपाध्याय से पूछे जानने पर सही जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि भवन के अंदर नाम लिखे जाने की बात कही, लेकिन भवन के अंदर कहीं भी भवन का नाम नहीं लिखा गया है.
Last Updated : Mar 5, 2020, 5:46 PM IST