रायपुर : प्रदेशभर में पानी की किल्लत झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक और योजना पर जल्द मुहर लगने वाली है. पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि नल-जल योजना के तहत हम प्रदेशभर के हर छोटे-बड़े घर में नल कनेक्शन देंगे.
भूपेश सरकार की एक और योजना पर जल्द लगेगी मुहर, हर तबके को मिलगा फायदा - पीएचई मंत्री गुरु
पीएचई मंत्री गुरु ने जनता को खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि नल-जल योजना के तहत हम प्रदेशभर के हर छोटे-बड़े घर में नल कनेक्शन देंगे. वहीं बीपीएल कार्डधारियों मुफ्त में कनेक्शन मिलेगा
बातचीत के दौरान पीएचई मंत्री गुरु ने कहा कि नल कनेक्शन के साथ-साथ पानी की टंकियां भी लगवाई जाएंगी. यह कनेक्शन बीपीएल कार्डधारियों के लिए मुफ्त में होगा. इस पर हम जल्द से जल्द काम शुरू करेंगे ताकि जल्द ही परिणाम सभी के सामने आए. इस प्रोजेक्ट पर हमारा पूरा ध्यान है.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश ने पहले ही कहा था कि हर घर में, हर कस्बे में और हर गांव में नल कनेक्शन दिए जाएंगे. इस पर जल्द ही मुहर लगेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी पानी को लेकर समस्याएं हैं. इसके मद्देनजर यह योजना शुरू की जा रही है ताकि पानी को लेकर कोई परेशानी न आए.