रायपुर: कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. दोनों ही पार्टियों ने सत्ता हासिल करने के लिए कई लोक-लुभावन वादें किए हैं. इसमें कांग्रेस ने 10 नई योजनाओं को शुरू करने का वादा किया है. बीजेपी ने कुल 36 बिंदुओं को लेकर घोषण पत्र जारी की है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है.
पढ़े: Weather update: धुंध और कोहरे से घिरा छत्तीसगढ़
⦁ कांग्रेस अपने घोषण पत्र में सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही है, वहीं बीजेपी नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए एसटीपी प्लांट लगाए जाने की बात कह रही है.
⦁ कांग्रेस ने अपने घोषण पत्र में नरवा, गरवा, घुरुवा और बाड़ी की विकास की बात कही है, वहीं बीजेपी ने अपने घोषण पत्र में आवारा मवेशियों के लिए व्यापक प्लान बनाकर काम करने की बात कही है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र में गांधी और नेहरू के नाम पर योजनाएं-
⦁ महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार योजना.
⦁ जवाहर जिम योजना.
⦁ इंदिरा गांधी हरित अभियान.
⦁ राजीव गांधी ज्ञानोदय केंद्र.