छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर सरकार : इन वादों के सहारे निकाय में लगेगी बीजेपी-कांग्रेस की नैया पार! - BJP vs Congress

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होने में कुछ दिन ही शेष हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. सभी पार्टीयों ने आखिरकार अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. अब देखना होगा कि जनता किसके वादों पर विश्वास करती है और किसको जीत का ताज पहनाती है.

नगर सरकार
नगर सरकार

By

Published : Dec 18, 2019, 12:36 PM IST

रायपुर: कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. दोनों ही पार्टियों ने सत्ता हासिल करने के लिए कई लोक-लुभावन वादें किए हैं. इसमें कांग्रेस ने 10 नई योजनाओं को शुरू करने का वादा किया है. बीजेपी ने कुल 36 बिंदुओं को लेकर घोषण पत्र जारी की है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है.

पढ़े: Weather update: धुंध और कोहरे से घिरा छत्तीसगढ़

⦁ कांग्रेस अपने घोषण पत्र में सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही है, वहीं बीजेपी नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए एसटीपी प्लांट लगाए जाने की बात कह रही है.
⦁ कांग्रेस ने अपने घोषण पत्र में नरवा, गरवा, घुरुवा और बाड़ी की विकास की बात कही है, वहीं बीजेपी ने अपने घोषण पत्र में आवारा मवेशियों के लिए व्यापक प्लान बनाकर काम करने की बात कही है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र में गांधी और नेहरू के नाम पर योजनाएं-
⦁ महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार योजना.
⦁ जवाहर जिम योजना.
⦁ इंदिरा गांधी हरित अभियान.
⦁ राजीव गांधी ज्ञानोदय केंद्र.

बीजेपी ने वर्तमान मुद्दों पर जारी किया है अपना घोषण पत्र
⦁ आवासहीन गरीब तबके के लोगों को मकान.
⦁ सभी टैक्स ऑनलाइन जमा करने की व्यवस्था.
⦁ मजनूं स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.
⦁ छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए दुकान खोलने की योजना.

कांग्रेस ने घोषण पत्र में भू-अधिकार और पट्टाधारियों के पट्टे की नवीनीकरण का वादा किया है. वहीं बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की महान विभूतियों के नाम पर नामकरण करने का वादा किया है. इसके अलावा अमर चूल्हा के नाम से सभी निकायों में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने काम करने का वादा.

कांग्रेस के घोषण पत्र के अन्य वादे

  • आर्थिक और कौशल विकास से समावेशी शहर का निर्माण.
  • टैंकरमुक्त शहर की कल्पना.

बीजेपी के घोषण पत्र के अन्य वादे

  • सभी निकायों में बनाया जाएगा वेंडर जोन.
  • पार्षद निधि में वृद्धि की मांग.
  • कांजी हाउस को गौ सेवा केंद्र के रूप में विकसित करना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details