रायपुर: शुक्रवार को सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. रविवार की सुबह से ही रायपुर नगर निगम के आयुक्त निर्देशानुसार अधिकारी राजधानी के तमाम कोचिंग सेंटर्स का निरीक्षण किए. इस वजह से रविवार को कोचिंग सेंटर्स बंद रहे.
रायपुर में सूरत जैसी घटना न हो इसलिए कोचिंग सेंटर्स की हो रही है जांच - सूरत आग
रायपुर के तमाम कोचिंग सेंटर की जांच कर रही है और रिपोर्ट बनाएगी कि कोचिंग सेंटर में फायर का सामान उपलब्ध है या नहीं. रिपोर्ट तैयार कर निगमायुक्त को सौंपी जाएगी. इसके बाद चल रहे कोचिंग सेंटर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
कोचिंग सेंटर्स की हो रही है जांच
इसके लिए एक टीम गठित की गई है, जो रायपुर के तमाम कोचिंग सेंटर की जांच कर रही है और रिपोर्ट बनाएगी कि कोचिंग सेंटर में फायर का सामान उपलब्ध है या नहीं. रिपोर्ट तैयार कर निगमायुक्त को सौंपी जाएगी. इसके बाद चल रहे कोचिंग सेंटर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि सूरत में हुए हादसे में कोचिंग सेंटर के 21 बच्चों की जान चली गई थी. बताया जा रहा है कि आगजनी से बचने के लिए वहां कोई सुविधा नहीं थी. इसके कारण बच्चों को बचाया नहीं जा सका.