छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के इन कोचिंग सेंटर्स का कटा चालान, नहीं माने तो सील किए जाएंगे - रायपुर कोंचिग सेंटर्स

गुजरात के सूरत में हुए कोचिंग हादसे के बाद निगम प्रशासन मुस्तैद हो गया है. तकरीबन 40 कोचिंग सेंटर पर नगर निगम ने चालानी कार्रवाई की है.

नगर निगम

By

Published : Jun 12, 2019, 7:54 PM IST

रायपुर: गुजरात के सूरत में हुए कोचिंग हादसे के बाद निगम प्रशासन मुस्तैद हो गया है. बुधवार की सुबह से ही निगम प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज की और जिन-जिन कोचिंग सेंटर को नोटिस दिया गया था, उन सभी की जांच दोबारा से शुरू की गई है. कई कोचिंग सेंटर पर चालानी कार्रवाई की गई है.

रायपुर के इन कोचिंग सेंटर्स का कटा चालान

इसके साथ ही यह भी जांच हो रही है कि, कहां-कहां पर आग से बचने के लिए यंत्र लगाए गए हैं. साथ ही सेंटर्स में दो दरवाजे हैं या नहीं. वहीं जांच के बाद कोंचिग सेंटर्स में ऐसा नहीं पाया गया. कोचिंग सेंटर लगातार अपनी मनमानी भी कर रहें है.

तकरीबन 40 कोचिंग सेंटर पर नगर निगम ने चालानी कार्रवाई की है. उन्हें रात में ही कमियों के अनुसार 15 दिन का नोटिस फिर से दिया गया है और उनसे कहा गया है कि यदि व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो अब दोबारा कार्रवाई होगी और कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details