रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में NACHA (नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) के UDAAN छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की. UDAAN छात्रवृत्ति कार्यक्रम मुख्य रूप से प्रतिभाशाली छत्तीसगढ़ी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद देने के लिए शुरू किया गय है, ऐसे होनहार छात्र जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढ़ाई आगे जारी नहीं रख पाते ऐसे छात्रों को इस योजना से विशेष लाभ मिलेगा, योजना को 'नाचा' से जुड़े लोग मिलकर चलाएंगे.
कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई. इस दौरान विजय डडसेना ने "अरपा पैरी के धार" गाया. वहीं NACHA की टीम ने छत्तीसगढ़ी लोक गीतों और देशभक्ति की थीम पर आधारित नृत्य प्रदर्शित किया.