छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर कौशल्या धाम के तालाब में लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन, सुनाए जाएंगे राम-कौशल्या के किस्से - Kaushalya Mata Temple in Chandkhuri Chhattisgarh

रायपुर के चंदखुरी में माता कौशल्या का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर परिसर में स्थित कौशल्या धाम के तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाएगा. जिसमें राम और कौशल्या माता के किस्से सुनाए (Musical fountain will be installed in pond of Raipur Kaushalya Dham) जाएंगे.

Raipur Kaushalya Dham
रायपुर कौशल्या धाम

By

Published : Jul 30, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 5:01 PM IST

रायपुर: प्रभु श्री राम का मंदिर देश के कोने-कोने में देखने को मिल जाएगा. लेकिन उनकी माता कौशल्या का एकमात्र प्राचीन मंदिर छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में (Kaushalya Mata Temple in Chandkhuri Chhattisgarh) है. राम वन गमन पर्यटन परिपथ योजना के तहत इसकी प्राचीन भव्यता को बरकरार रखते हुए हाल ही में इसका सौंदर्यीकरण किया गया है. इसे और भी आकर्षक और भव्य बनाने के लिए मंदिर परिसर में स्थित रायसेन तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाएगा.

रायपुर कौशल्या धाम के तालाब में लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन

पर्यटन विभाग ने इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित की है. यह फाउंटेन 55 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा होगा. खास बात यह है कि यहां प्रोजेक्टर के माध्यम से राम वन गमन पथ के साथी प्रभु श्री राम की कहानियां प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित भी की (Musical fountain will be installed in pond of Raipur Kaushalya Dham ) जाएगी.

म्यूजिकल बिट्स पर फाउंटेन:पर्यटन विभाग की ओर से लगाई जा रही फाउंटेन म्यूजिकल बीट के हिसाब से थिरकेंगी और आकृतियां बनाता नजर आएगा. म्यूजिक बीट पर फाउंटेन 8 मीटर से लेकर 25 मीटर की ऊंचाई तक थिरकेंगी. म्यूजिक के हिसाब से पानी की हाइट कम ज्यादा भी होती रहेगी. म्यूजिक पर थिरकते पानी के बीच यहां भगवान राम की कहानी देखने को मिलेगी. राम वन गमन पथ और माता कौशल्या मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य वीडियो के माध्यम से पेश किए जाएंगे. यहां तीन शो होंगे. एक शो 25 मिनट का होगा. दूसरा शो 15 और तीसरा शो 10 मिनट का होगा.

यह भी पढ़ें:सरगुजा में राम वन गमन पथ: रामगढ़ में स्थापित होगी भगवान राम की विशाल प्रतिमा

शो में ये होगा खास:पर्यटन विभाग के अधिकारियों की मानें तो शो की शुरुआत राज्य गीत से होगी. पहले शो में कौशल्या माता मंदिर के इतिहास और वर्तमान संदर्भ में जानकारी दी जाएगी. दूसरे शो में छत्तीसगढ़ के 9 स्थलों में राम वन गमन पर्यटन परिपथ तैयार किया जा रहा है. उसके बारे में बताया जाएगा. वहीं, तीसरे शो में छत्तीसगढ़ लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पुरातत्व, ऐतिहासिक इमारतों और धरोहरों से संबंधित स्टोरीज दिखाई जाएगी.

काम सितंबर तक होगा पूरा: इस विषय में पर्यटन विभाग के जनसंपर्क अधिकारी अनुराधा दुबे ने बताया "म्यूजिकल फाउंटेन में लगने वाली मशीनें और सामान मंगवा लिया गया है. यहां लगने वाला म्यूजिकल फाउंटेन 10 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. नवरात्र से पहले इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. यहां चंदखुरी के इतिहास, भगवान राम और माता कौशल्या के किस्से भी देखने सुनने मिलेंगे. छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर भी की भी प्रदर्शित किए जाएंगे. शो के दौरान छत्तीसगढ़ी फोक म्यूजिक भी सुनाई देगा."

Last Updated : Jul 30, 2022, 5:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details