रायपुर: लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में भी लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. जहां मोबाइल के लेनदेन जैसे मामूली विवाद में आरोपियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. साथ ही दूसरे को शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवकों का नाम रविकांत तिवारी और दीपक तिवारी है.
घटना गुरुवार रात की है. जब झम्मन यादव, हिरेंद्र देवांगन, सुभाष, करण और कार्तिक घर के पास टहल रहे थे. इस दौरान मोहल्ले के ही रविकांत तिवारी ने आकर हिरेंद्र से उसका मोबाइल मांगा और मोबाइल साथ लेकर अपने घर चला गया. थोड़ी देर बाद जब हिरेंद्र अपने साथियों के साथ रविकांत के घर पहुंचा और अपना मोबाइल वापस मांगा, तो रविकांत ने मोबाइल देने से साफ इनकार कर दिया. विवाद बढ़ने लगा तो रविकांत का भाई दीपक तिवारी भी घर से निकल आया. दोनों ने मिलकर चाकू और हसिया से झम्मन यादव पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.