छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Crime News: रायपुर में युवक की सिर कुचलकर हत्या

रायपुर में एक युवक की लाश मिली है. पुलिस के मुताबिक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है. मृतक की पहचान गणेश साहू के रूप में हुई है. Murder of youth by crushing head in Raipur

Raipur Crime News
रायपुर में युवक की हत्या

By

Published : May 22, 2023, 11:06 PM IST

रायपुर: राजधानी के खमतराई थाना इलाके में एक खौफनाक वारदात हुई है. यहां एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है. मृत युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है. उसका नाम गणेश साहू है. वह भनपुरी का रहने वाला था.सोमवार की सुबह पुलिस को इस मर्डर की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान हो पाई है. उसके हाथ पर जो टैटू बना हुआ था. उसमें हिंदी और अंग्रेजी में गणेश लिखा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

मर्डर पर पुलिस का बयान: इस वारदात पर खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "सोमवार को सुबह पुलिस को मर्डर की सूचना मिली. लोगों ने बताया कि गोंदवारा बिजली ऑफिस के पास एक अज्ञात लाश पड़ी हुई है. इस सूचना के आधार पर खमतराई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई. युवक के शव को देखने पर पता चला कि, उसके सिर और चेहरे पर किसी बड़े पत्थर या वजनी चीज से वार किया गया है. जिसके कारण मृतक का चेहरा पूरी तरह से बिगड़ गया है."

यह भी पढ़ें:

  1. Chhattisgarh Liquor Scam: जानिए ईडी ने एपी त्रिपाठी को क्यों कहा भ्रष्टाचार का पितामह ?
  2. Raipur News: राजधानी की सड़कों पर फिर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 6 चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे
  3. नोटबंदी पार्ट टू : 2000 रुपये के नोट खपाने में जुटे लोग, शुरू हुई कमीशनखोरी !

मामले में पुलिस की जांच जारी: खमतराई पुलिस के मुताबिक "मृतक गणेश साहू भनपुरी का रहने वाला है. जिसकी उम्र लगभग 30 से 32 साल की है. पुलिस इस बात की पतासाजी और जांच में जुटी है, की गणेश साहू की हत्या कब और कैसे हुई. किन लोगों ने गणेश साहू को मारा है. इसकी जांच पुलिस की तरफ से की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से भी इस घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी हासिल कर रही है. पुलिस को अब तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है.

रायपुर में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. चाकूबाजी, मर्डर और रेप की घटनाओं में इजाफा हुआ है. सबसे ज्यादा घटनाएं मर्डर की सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details