छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: देवरी के दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानुप्रताप वर्मा की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार - Murder of Durgotsav Samiti member Bhanu Pratap Verma

रायपुर के धरसींवा के देवरी गांव में फैक्ट्री में काम करने वाले 6 से ज्यादा लोगों ने मिलकर दुर्गोत्सव समिति सदस्य भानुप्रताप वर्मा को मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि गांव की लड़कियों का वीडियो बनाने से मना करने पर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder of Durgotsav Samiti member Bhanu Pratap Verma of Deori in Raipur
दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानुप्रताप वर्मा की हत्या

By

Published : Oct 28, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 3:13 PM IST

रायपुर: राजधानी में अपराध का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मंगलवार को रायपुर के धरसींवा के देवरी गांव में दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानुप्रताप वर्मा की 6 से ज्यादा लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानुप्रताप वर्मा की हत्या

ग्रामीणों के मुताबिक घटना दशहरा के दिन की देर शाम की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां देवरी स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 6 से ज्यादा लोग भी वहां पहुंचे थे. जो गांव की लड़कियों के वीडियो बनाने लगे. ऐसा करते देख दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानु वर्मा ने उन्हें मना किया. जिससे गुस्साए आरोपियों ने आव देखा न ताव और सीधे चाकुओं से भानु पर हमला कर दिया. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही भानु की मौत हो गई.

हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपियों में से तीन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने धरसींवा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. जिसको देखते हुए पुलिस बल गांव में मौजूद है.

पढ़ें:रायपुर: रामलीला कार्यक्रम देखने आए युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

धरसींवा में इससे पहले भी ऐसी घटना हो गई है. दशहरा के दिन ही धरसींवा के देवरी गांव में रामलीला देखने आए चार युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ा क्राइम

छत्तीसगढ़ में लगातार हत्या के मामलों बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना काल में किए गए लॉकडाउन के दौरान भी हत्या के कई केस सामने आए है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए. साथ ही कई तरह के जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इसके बाद भी हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details