रायपुर: राजधानी में अपराध का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मंगलवार को रायपुर के धरसींवा के देवरी गांव में दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानुप्रताप वर्मा की 6 से ज्यादा लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
ग्रामीणों के मुताबिक घटना दशहरा के दिन की देर शाम की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां देवरी स्थित फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 6 से ज्यादा लोग भी वहां पहुंचे थे. जो गांव की लड़कियों के वीडियो बनाने लगे. ऐसा करते देख दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानु वर्मा ने उन्हें मना किया. जिससे गुस्साए आरोपियों ने आव देखा न ताव और सीधे चाकुओं से भानु पर हमला कर दिया. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही भानु की मौत हो गई.
हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपियों में से तीन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने धरसींवा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. जिसको देखते हुए पुलिस बल गांव में मौजूद है.