छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 2 सालों ने मिलकर ससुराल में कर दी जीजा की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - raipur news

रायपुर के टिकरापारा इलाके में 2 सालों ने मिलकर अपने जीजा का कत्ल कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

murder-of-brother-in-law
जीजा की हत्या

By

Published : Nov 20, 2020, 3:06 AM IST

रायपुर: राजधानी में लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. टिकरापारा थाना क्षेत्र में ससुराल में हुए विवाद को लेकर 2 सालों ने मिलकर अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया. जीजा के सर को फर्स में पटक-पटक कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों में सुरेश तांडी और शंकर तांडी शामिल हैं वहीं मृतक को भी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बताया है.

गुरुवार की शाम भोला तांडी टिकरापारा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में अपने ससुराल गया था. तभी ससुराल में उसके और उसके 2 सालों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. जिसके बाद भोला तांडी अपने ससुराल से बाहर निकल रहा था. लेकिन सुरेश तांडी और शंकर तांडी ने मिलकर भोला तांडी के सर को फर्श पर मार-मार कर उसका मर्डर कर दिया. आसपास के लोगों ने तत्काल टिकरापारा पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. सुरेश तांडी और शंकर तांडी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें:मौत पर सियासत! बघेल के सवाल पर रमन का जवाब, 'आप भी आकर आंसू पोछ सकते थे'

राजधानी में एक दिन में 2 हत्या

रायपुर में लगातार वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. गुरुवार के दिन राजधानी में 2 हत्या हुई है. दूसरी हत्या एक युवक की हुई है. माना इलाके में अज्ञात आरोपियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें राजधानी में आए दिन गंभीर अपराध हो रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details