रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली के मौके पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हालांकि कुछ घंटों के अंतराल में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला:मामला रायपुर जिले के पंडरी थाना क्षेत्र की है. जब पूरा प्रदेश होली के रंग में रंगा था. उसी दौरान पंडरी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर सतनामीपारा के रहवासी पप्पू सेन को आरोपी हेमंत साहू ने चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. हालांकि कुछ घंटों के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
शरीर के कई हिस्सों पर किया वार:आरोपी हेमंत साहू और पप्पू सेन की वारदात वाले दिन पुरानी रंजिश को लेकर बहस हो रही थी. बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से पप्पू सेन के शरीर के कई हिस्सों में वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
इलाके में दहशत का माहौल: घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी हेमंत साहू मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई. तलाश के दौरान आरोपी रेल की पटरी के पास घूमता दिखा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ऑनलाइन मंगवाया चाकू: पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या में इस्तेमाल किए चाकू को ऑनलाइन मंगवाया था. आरोपी पहले भी कई वारदात में सजा काट चुका है. फिलहाल आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें:Holi Celebration 2023: होली के मद्देनजर चाक चौबंद रही रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था
क्या कहते हैं अफसर:इस मामले में पंडरी थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि "घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक अपने साथी के घर में रहता था और पेंटिंग का काम करता था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है."