रायपुर: देवेंद्र नगर क्षेत्र के दुर्गा नगर में देर रात एक युवक अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था. इस दौरान किसी विवाद की वजह से जुआ खेल रहे लोगों में से एक ने उस पर चाकू से वार कर दिया और वहां से भाग निकला. घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रायपुर: जुआ खेलने के दौरान युवक की हत्या, आरोपी फरार
जुआ खेलते दौरान हुए विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी नशे की हालात में था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जुआ खेलने के दौरान हुई युवक की हत्या
मृतक प्रिन्स अपने दोस्तों के साथ होटल के पीछे जुआ खेल रहा था. जुआ खेलने के दौरान मृतक का अपने दोस्तों के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की आरोपी ने नशे की हालात में मृतक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वहा मौजूद बाकी लोग भी भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही देवेंद्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. फिलाहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश कर रही है.