रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी के मोबाइल के पैसे बंटवारे को लेकर हत्या का मामला सामने (Murder for stolen mobile in Raipur ) आया है. हत्या के बाद आरोपियों ने लाश को रेलवे ट्रैक पर रख दिया और फरार हो गए. लोगों ने सुबह ट्रैक पर लाश देखी तो उसके कई टुकड़े हो चुके थे. पुलिस ने युवक के हाथ पर बने गोदने के निशान के आधार पर मृतक की शिनाख्त (friend murdered for mobile in raipur ) की. मृतक की पहचान खमतराई थाना क्षेत्र के डभरा पारा निवासी विकेश शेन्द्रे के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चाकू से हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका:दरअसल पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र (crime news Gudhiyari Police Station Area) का है. जहां रामनगर स्थित रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह टुकड़ों में युवक की लाश मिली थी. मृतक की पहचान खमतराई थाना क्षेत्र के विकेश शेन्द्रे के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से हत्या करने का मामला सामने आया था. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें मृतक के साथ अंतिम दफा दिखे नाबालिग को हिरासत में लिया गया. कड़ाई से पूछने पर नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की बात को कबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें:रायपुर मंदिर हसौद मर्डर केस, महिला की हत्या का आरोपी संतु दीवान गिरफ्तार
चोरी के मोबाइल को लेकर हत्या:रायपुर पश्चिम एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि "मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ. इसके बाद साइबर और गुढ़ियारी थाने की टीम ने मिलकर आरोपियों की पतासाजी की. जिसमें दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया.आरोपियों ने बताया कि चोरी के मोबाइल के पैसों के बंटवारे के चलते मृतक का विवाद हुआ. इसके बाद चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने हत्या को दुर्घटना की शक्ल देने के मकसद से लाश को रेलवे ट्रैक पर रख दिया और फरार हो गए. आरोपियों के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है."