छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Murder in Raipur : दोस्त की पत्नी के साथ था अवैध संबंध, इसलिए दोस्त को उतारा मौत के घाट - दोस्त को उतारा मौत के घाट

रायपुर के नकटा तालाब के पास हुए हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया है. दोस्त की पत्नी से अवैध संबध की वजह से आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या कर दी.

Murder in Raipur
रायपुर में हत्या

By

Published : Apr 25, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 9:03 PM IST

रायपुर: रायपुर के कबीर नगर में मर्डर के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस केस में पुलिस ने आरोपी को गोंदिया से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोस्त की पत्नी से उसका अवैध संबंध था. इसलिए दोस्त को रास्ते से हटाने के लिए उसने उसका मर्डर कर दिया. कबीर नगर थाना अंतर्गत 8 अप्रैल की रात नकटा तालाब के पास पुलिस को एक लाश मिली थी. तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने मृतक के दोस्त अविनाश भंडारकर को गोंदिया से गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि मृतक मुकेश ध्रुव मेरा दोस्त था. उसकी पत्नी से मेरा अवैध संबंध था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए मैने उसका मर्डर कर दिया.

मृतक और आरोपी अच्छे दोस्त थे:इस विषय में कबीर नगर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मृतक मुकेश ध्रुव और आरोपी अविनाश भंडारकर दोनों दोस्त थे. आरोपी का मृतक के घर में आना जाना था और मृतक की पत्नी के साथ आरोपी का अवैध संबंध था. मृतक मुकेश ध्रुव और आरोपी पिछले कुछ सालों से साहू ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइविंग का काम करते थे. दोनों की अच्छी दोस्ती थी. लेकिन अवैध संबंध की वजह से उसने अपने दोस्त मुकेश का कत्ल कर दिया.

यह भी पढ़ें:पंडरिया में अधेड़ की गला रेतकर हत्या, घर के बाहर सो रहा था मृतक

यूं दिया वारदात को अंजाम: पुलिस ने बताया कि 8 अप्रैल की रात मृतक और आरोपी कबीर नगर थाना अंतर्गत नकटा तालाब के पास शराब पीने के लिए बैठे हुए थे. इस दौरान मुकेश शौच के लिए गया. तभी आरोपी ने अपने साथी मुकेश ध्रुव की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. जिसके बाद घटना की जानकारी 9 अप्रैल की सुबह कबीर नगर थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पत्थर और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.

Last Updated : Apr 25, 2022, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details