छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बहन के साथ दोस्त का था अवैध संबंध, भाई ने दी खौफनाक सजा - बहन के साथ अवैध संबंध

Murder accused arrested in Abhanpur रायपुर के अभनपुर में दोस्त की हत्या कर शव तालाब में फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Abhanpur Crime News

Murder accused arrested in Abhanpur
बहन के साथ दोस्त का था अवैध संबंध

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 6:39 PM IST




रायपुर : रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया था.इस मामले में मृतक के आरोपी की बहन के साथ अवैध संबंध थे.जिसकी वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

कब हुई थी घटना ? : 4 दिसंबर 2023 की बताई जा रही है. अभनपुर पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त के साथ ही उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत कार्यवाई की थी.


गुमशुदा इंसान की मिली थी लाश :अभनपुर थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने बताया कि "मृतक गिरधारी रात्रे गिरोला गांव से 4 दिसंबर से घर से गायब था. इस सूचना के आधार पर अभनपुर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच में जुटी .

''सुबह पुलिस को सूचना मिली कि तालाब में संदिग्ध अवस्था में लाश पड़ी हुई है. लाश को बाहर निकाल कर पुलिस ने जब बारीकी से जांच की तो पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि मृतक गिरधारी रात्रे है. जिसका अभनपुर थाने में गुम इंसान का मामला परिजनों ने दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की." शील आदित्य सिंह, थाना प्रभारी अभनपुर


क्यों की हत्या ?: पुलिस ने बताया कि मृतक का अपने दोस्त की बहन के साथ अवैध संबंध था. आरोपी ने अपने मृतक दोस्त को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में घर में देख लिया था. उसी दिन 4 दिसंबर को योजना बनाकर आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपने दोस्त की हत्या की.इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसके शव को तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में मृतक के आरोपी दोस्त हेमलाल साहू के साथ ही उसके साथी प्रमोद यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ में हार के सवाल को टाल गए भूपेश बघेल, बुलडोजर एक्शन और EVM पर दिया बड़ा बयान !
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही बुलडोजर एक्शन , अवैध चखना सेंटर्स जमींदोज, अतिक्रमण पर भी कार्रवाई
Chhattisgarh BJP In Action: बीजेपी सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर राजनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details