रायपुर:राजधानी में आज से कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. कोरोना को हराने और शहर में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए नगर निगम के सभी 70 वार्डों में टीकाकरण जागरूकता महाअभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करेंगे. रायपुर महापौर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Ejaz Dhebar) सभापति, नेता प्रतिपक्ष और समस्त नगर निगम के अधिकारी डोर टू डोर पहुंचेंगे और लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए जागरूक करेंगे.
21 जून से ही जिले में टीकाकरण का महाअभियान जारी है. लेकिन हर रविवार को मेयर, पार्षद और नगर निगम के अधिकारी घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन के फायदे बताएंगे.
वैक्सीनेशन नहीं तो राशन नहीं वाले बयान का महापौर एजाज ढेबर ने किया खंडन
टीका लगवाओ उपहार पाओ का प्रथम ड्रा आज
वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए पार्षद बंटी ने उपहार देने की घोषणा की है. पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने बीपीएल कार्डधारी के वैक्सीनेशन लगाए जाने पर 1 किलो शक्कर देने की घोषणा की है. शहीद हेमु कलाणी वार्ड पार्षद बंटी होरा ने बताया कि सुबह 10 बजे से 11 बजे वार्ड में जागरूकता अभियान चलाने के बाद दोपहर 1 बजे लकी ड्रॉ निकाला जायगा. जिसमे प्रथम उपहार प्रेशर कुकर, द्वितीय को इलेक्ट्रानिक प्रेस और तीसरे स्थान पर रहने वाले को रेनकोट और छाता दिया जाएगा.
रायपुर में राशन के लिए कोरोना का टीका लगवाना जरूरी, बिना वैक्सीनेशन नहीं बेच पाएंगे सब्जी