रायपुर:प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के बाद अब रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीनेशन रायपुर के शहीद स्मारक भवन में किया जा रहा है.
आज 450 कर्मियों को लगेगा टीका
नगर निगम कर्मचारियों के लिए शहीद स्मारक भवन में वैक्सीनेशन के लिए 5 काउंटर बनाए गए हैं. गुरुवार को पहले दिन 450 कर्मचारियों को कोविड-19 का की टीका लगाया जाएगा. नगर निगम के आयुक्त सौरव कुमार ने रायपुर के सभी 6000 अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगावाने की अपील की है.
पढ़ें- आज रायपुर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की पांचवीं खेप
6000 निगम कर्मचारियों को लगेगा टीका
कोरोना संक्रमण के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने लगातार कार्य किया है. रायपुर नगर निगम के कुल 6000 कर्मियों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.