रायपुर: छत्तीसगढ़ में इसी साल नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों का परिसीमन किया गया था. जिसमें दावा आपत्ति के बाद नया परिसीमन राजपत्र जारी कर दिया गया है.
निकाय चुनाव से पहले बदले गए कई वार्डों के नाम और सीमा क्षेत्र - नगर निगम में 70 वार्ड
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों का परिसीमन किया गया है. परिसीमन के बाद नया राजपत्र भी जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी साल के अंत तक प्रदेश में नगरीय चुनाव हो सकते हैं.
नये परिसीमन के बाद कई वार्डों की सीमाओं में बदलाव हुआ है. इसके अलावा कई कार्डों की संख्या में भी बदलाव किया गया है. परिसीमन के बाद नगर निगम में 70 वार्ड हैं. जिसमें औसत आबादी करीब 15 हजार रखी गई है.
बताया जा रहा है कि, 25 जून को प्रकाशित सूची में ब्राम्हण पारा वार्ड को हटा दिया गया था, लेकिन बाद में विरोध के बाद अंतिम लिस्ट में ब्राम्हण पारा वार्ड फिर से रखा गया है. इसके अलावा कुछ वार्डों के नाम भी बदले गए हैं. जिसमें पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल और भक्त माता कर्मा के नाम पर नये वार्ड के नाम रखे गए हैं.