छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: नगर निगम जोन-4 के अधिकारी को हुआ पीलिया - रायपुर में पीलिया का प्रकोप

रायपुर नगर निगम के जोन-4 के अधिकारी को भी पीलिया हो गया है. वहीं पीलिया का कारण पता करने के लिए अधिकारी-कर्मचारी जुट गए हैं.

raipur latest jaundice news
रायपुर नगर निगम

By

Published : May 2, 2020, 12:21 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पीलिया अब लगातार अपने पैर पसार रहा है. रायपुर नगर निगम के जोन-4 के अधिकारी को भी पीलिया हो गया है. वहीं पीलिया का कारण पता करने के लिए अधिकारी-कर्मचारी जुट गए हैं.

गंदे पानी की वजह से शहर में पीलिया की शुरुआत

बता दें कि शुक्रवार को रायपुर के तेलीबांधा में रहने वाली की एक महिला की मौत पीलिया से हुई है. वहीं निगम प्रशासन अब तक पीलिया पर काबू नहीं पा सका है. गंदे पानी की वजह से शहर में पीलिया की शुरुआत हुई थी, अब पीलिया से पीड़ित मरीजों की संख्या 600 से पार हो गई है.

नगर निगम का पानी पीता है अधिकारी

पीलिया से पीड़ित निगम अधिकारी ने बताया कि वह नियमित एक दिनचर्या का पालन करते हैं और उनके घर में भी निगम का पानी आता है. उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं है कि उन्हें पीलिया कैसे हो गया. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि नगर निगम पीलिया के रोकथाम को लेकर क्या कदम उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details