रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पीलिया अब लगातार अपने पैर पसार रहा है. रायपुर नगर निगम के जोन-4 के अधिकारी को भी पीलिया हो गया है. वहीं पीलिया का कारण पता करने के लिए अधिकारी-कर्मचारी जुट गए हैं.
बता दें कि शुक्रवार को रायपुर के तेलीबांधा में रहने वाली की एक महिला की मौत पीलिया से हुई है. वहीं निगम प्रशासन अब तक पीलिया पर काबू नहीं पा सका है. गंदे पानी की वजह से शहर में पीलिया की शुरुआत हुई थी, अब पीलिया से पीड़ित मरीजों की संख्या 600 से पार हो गई है.