रायपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है. इससे कई गरीब और मजदूर परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में नगर निगम रायपुर की ओर से 30 हजार जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. राशन वितरण का शुभारंभ महापौर एजाज ढेबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करवाया. सीएम ने इस मानवीय पहल की बहुत सराहना की है.
रायपुर नगर निगम 30 हजार जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाएगा खाना - रायपुर महापौर कर रहा निशुल्क राशन वितरण
लॉकडाउन की वजह से कई मजदूर असहाय हो गए हैं, जिनकी मदद के लिए अब नगर निगम रायपुर मुफ्त में राशन वितरण कर रहा है.
जरूरतमंदों को पहुंचाया जा रहा निशुल्क राशन
पढ़ें- बस्तर: 15 हजार मास्क फ्री में बांट चुकी हैं अंजू, मजदूरों और मजबूरों की मदद लक्ष्य
रायपुर में निवासरत सभी दिहाड़ी मजदूर परिवारों और बिना राशन कार्डधारी परिवारों को चावल, दाल, तेल, मसाले, आलू, आटा, दूध का पैकेट, मास्क, साबुन का वितरण किया जाएगा. निशुल्क राशन वितरण की जिम्मेदारी संबंधित वार्डों के पार्षदों, जोन कमिश्नरों और वार्डकर्मियों को सौंपी गई है.