छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वंदना ऑटो पर निगम की कार्रवाई, पार्किंग को बना दिया था गोदाम - पार्किंग को गोदाम इस्तेमाल

वंदना ऑटो संचालक द्वारा पार्किंग को गलत तरीके से गोदाम बनाकर चलाया जा रहा था. इस पर निगम ने कार्रवाई करते हुए पार्किंग को सील किया है.

वंदना ऑटो पार्किंग को किया सील

By

Published : Aug 22, 2019, 10:48 AM IST

रायपुर :विवकानंद आश्रम तिराहे के पास स्थित वंदना ऑटो वाहन पार्किंग को गोदाम बनाकर इस्तेमाल करने पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए पार्किंग को सील कर दिया है.

वंदना ऑटो पर निगम की कार्रवाई, पार्किंग को बना दिया था गोदाम

अधिकारियों ने बताया कि, 'वंदना ऑटो परिसर में लंबे समय से वाहन पार्किंग के लिए निर्देशित जगह का गलत इस्तेमाल की शिकायत मिल रही थी. वाहन के लिए पार्किंग की जगह छोड़ने के बदले नई गाड़ियों को रखने के लिए गोदाम बना दिया था. इसके संचालक अनिल अग्रवाल को चेतावनी भी दी गई थी'.

पढ़ें :शासन की अनदेखी से परेशान दो दृष्टिबाधित बच्चों को भरपेट भोजन नहीं करा पा रही मजबूर मां

सालभर पहले भी दी गई थी चेतावनी

करीब सालभर पहले इस पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन फिर भी आदेश को न मानकर दरवाजे का सील न खोलकर नए दरवाजे बनाकर फिर से पार्किंग का इस्तेमाल किया जाने लगा था. इसकी शिकायत पर दूसरे दरवाजे को भी सील कर दिया गया.

पढ़ें :शासन की अनदेखी से परेशान दो दृष्टिबाधित बच्चों को भरपेट भोजन नहीं करा पा रही मजबूर मां

गलत तरीके से किया जा रहा था इस्तेमाल

निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने बताया कि, 'गलत तरीके से जगह के इस्तेमाल करने के लिए कार्रवाई की गई थी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details