छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 320 रुपये लीटर बेच रहा था भैंस का दूध, नगर निगम ने सील किया डेयरी

कमरछठ त्योहार के दिन ओवर रेट में दूध बेचने वाले टंडन डेयरी को सील कर दिया गया है. मामल शांति नगर स्तिथ टंडन डेयरी का है, जिसपर आरोप है कि कमरछठ के मौके पर वो 320 रुपये प्रति लीटर पर दूध बेच रहा था.

Black marketing of milk
नगर निगम ने किया डेयरी को सील

By

Published : Aug 9, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 10:51 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में रविवार को कमरछठ त्योहार मनाया गया. इस दौरान ओवर रेट में दूध बेचने वाले टंडन डेयरी सील को नगर निगम ने सील कर दिया है. मामल शांति नगर स्तिथ टंडन डेयरी का है जहां 320 रुपए प्रति लीटर में भैंस का दूध बेचा जा रहा था. कमरछठ त्योहार के मौके पर डेयरी से 320 रुपये लीटर भैंस का दूध बेचा जा रहा था. डेयरी में दूध लेने पहुंचे दो युवकों ने अपने मोबाइल में सारा वीडियो रिकार्ड किया है, शिकायत मिलने और वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम की टीम ने दुकान को सील कर दिया है.

नगर निगम ने डेयरी को किया सील

लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने और निर्धारित दर से ज्यादा रेट पर दूध का विक्रय करने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद नगर निगम जोन-3 की टीम में टंडन डेयरी को सील कर दिया है.

बता दें, राजधानी रायपुर में अनलॉक होने के बाद भी रविवार को दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत दुकानदारों को रविवार दुकानें बंद रखनी है, उसके बावजूद डेयरी के संचालक दुकान खोल कर ओवर रेट में दूध बेच रहा था.

पढ़ें-SPECIAL: संतान की दीर्घायु का पर्व कमरछठ, इस दिन महिलाएं सगरी कुंड बनाकर करती हैं पूजा अर्चना

मनाया गया कमरछठ त्योहार

छत्तीसगढ़ में रविवार को कमरछठ त्योहार मनाया गया. इस दौरान महिलाएं एक जगह पर एकजुट होकर सगरी का निर्माण कर भूमि का पूजन करती हैं. इस दिन खेत में उगाए हुए या जोते हुए अनाजों और सब्जियों को नहीं खाया जाता. साथ ही भैंस का दूध, दही, घी ये उससे बने किसी भी वस्तु को खाने की पंरपरा है. इस लिए बाजार में दूध की भारी मांग रहती है.

Last Updated : Aug 9, 2020, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details