रायपुर:छत्तीसगढ़ में रविवार को कमरछठ त्योहार मनाया गया. इस दौरान ओवर रेट में दूध बेचने वाले टंडन डेयरी सील को नगर निगम ने सील कर दिया है. मामल शांति नगर स्तिथ टंडन डेयरी का है जहां 320 रुपए प्रति लीटर में भैंस का दूध बेचा जा रहा था. कमरछठ त्योहार के मौके पर डेयरी से 320 रुपये लीटर भैंस का दूध बेचा जा रहा था. डेयरी में दूध लेने पहुंचे दो युवकों ने अपने मोबाइल में सारा वीडियो रिकार्ड किया है, शिकायत मिलने और वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम की टीम ने दुकान को सील कर दिया है.
लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने और निर्धारित दर से ज्यादा रेट पर दूध का विक्रय करने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद नगर निगम जोन-3 की टीम में टंडन डेयरी को सील कर दिया है.
बता दें, राजधानी रायपुर में अनलॉक होने के बाद भी रविवार को दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत दुकानदारों को रविवार दुकानें बंद रखनी है, उसके बावजूद डेयरी के संचालक दुकान खोल कर ओवर रेट में दूध बेच रहा था.