रायपुर:सोमवार को नगर निगम के जोन कार्यालय 5 सुंदर नगर में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम में कर दी. अवैध प्लाटिंग की शिकायत के बाद नगर निगम के आधिकारियों ने नगर निवेश के साथ मौके पर पहुंच कर हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी है.
शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम ने लगाई रोक - रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
रायपुर नगर निगम के सुंदर नगर में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. जिसके बाद स्थानीय ने नगर निगम से शिकायत कर दी. शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग पर रोक लगा दी गई है और अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ आगे कि कार्रवाई करने की बात कही है.
रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
जोन 5 के कमिशनर ने बताया कि नगर निगम जोन 5 के निजी भूमि में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. जहां शिकायत के बाद निगम अमला कार्रवाई करने पहुंचा. कमिश्नर ने कहा कि अवैध तरीके से डेढ़ एकड़ जमीन की प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.