रायपुर:दिवाली के आते ही शहर में पटाखे दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं. इसे लेकर प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है. नगर निगम आयुक्त ने सभी पटाखा दुकानों पर फायर सेफ्टी के उपकरण रखने की हिदायत दे दी है.
निगम ने इस वर्ष हिंद स्पोर्टस मैदान में अस्थाई पटाखा दुकान लगाई गई है. वहीं इन दुकानों में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम आयुक्त पुलक भटाचार्य ने बताया कि 'सभी दुकानदारों को तय क्षमता में ही पटाखों की स्टोरेज कर बिक्री करने की हिदायत दी गई है'.