छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 7, 2020, 10:05 AM IST

ETV Bharat / state

NGT के नियमों की अनदेखी करने पर निकायों को चुकाना पड़ेगा 10 लाख तक जुर्माना

नदी के बढ़ते प्रदूषण को रोकने लिए NGT ने कड़ा रुख अपना लिया है. NGT द्वारा जारी निर्देश का पालन नहीं करने पर राज्य शासन या संबंधित नगरीय निकाय पर हर महीने जुर्माना लगाया जाएगा.

municipal bodies will have to pay fines for Ignoring NGT rules
एनजीटी नियमों को अनदेखा करने पर निकायों को पड़ेगा महंगा

रायपुरःजल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने में लापरवाही के मामले पर NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने आक्रामक रुख अपना लिया है. अब नदियों में गंदा पानी जाने से नहीं रोके जाने पर निकायों को जुर्माना लगेगा. NGT के नियमों के अनदेखी किए जाने पर निकायों को 5 से 10 लाख रुपए प्रति महीने देना होगा.

NGT ने नदियों के प्रदूषणों को रोकने लिए एक साल में सौ फीसदी सीवरेज ट्रीटमेंट का लक्ष्य दिया है, जिसके निरीक्षण के लिए मुख्य सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है. NGT ने निकायों को हर हाल में 31 मार्च तक एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) शुरू करने का निर्देश जारी किया है. NGT के जारी निर्देश का पालन नहीं करने पर राज्य शासन या संबंधित नगरीय निकाय पर हर महीने जुर्माना लगाया जाएगा. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में NGT द्वारा 5 नदियों को प्रदूषण मुक्त करने का अभियान चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details