छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: मुनगा महाअभियान से मिटेगा कुपोषण, बड़ी संख्या में लगाए गए मुनगा के पौधे

छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग के जरिए प्रदेश भर में मुनगा के पौधरोपण को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया है. इसके तहत प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और छात्रावास आश्रमो में मुनगा का पौधरोपण किया गया.

munga plantation
मुनगा का पौधा लगाते लोग

By

Published : Jul 10, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:15 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग के जरिए प्रदेश भर में मुनगा के पौधरोपण को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया है. जिसके तहत प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और छात्रावास आश्रमों में मुनगा का पौधरोपण किया जा रहा है.

मुनगा महाअभियान से मिटेगा कुपोषण

सुकमा में 6 जुलाई को मुनगा महाअभियान का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गाशंकर मिश्र, जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत वन विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त करने का सपना देखा है जिसे पूरा करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. कोरिया में भी मुनगा के पौधे लगाए जा रहे हैं.

कुपोषण दूर करने लाभदायक

मुनगा स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभदायक होता है. मुनगा की पत्तियों में काफी मात्रा में विटामिन, कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है. अति कुपोषित राज्य में सहजन की पत्तियों को कुपोषण से दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

मुनगा महाअभियान

पढ़ें: Special: मुनगा से मिटेगा कुपोषण, जानकारों ने बताया 'रामबाण'

मुनगा की पत्तियों में होता है प्रोटीन

मुनगा डायबिटीज, एनीमिया और कुपोषण का रामबाण इलाज है. उन्होंने बताया कि मुनगा मल्टी विटामिन से भरपूर होता है. इसकी पत्तियों में प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन बी-6, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई पाया जाता है. इसके अलावा इसमें आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और जिंक जैसे मिनरल भी पाए जाते हैं.

कुपोषण दूर करने में करेगा मदद

सुकमा जिला के स्कूलों छात्रावासों आश्रमों और आंगनबाड़ी केंद्रों के परिसरों में मुनगा वृक्षारोपण से मुनगा सहजता से उपलब्ध हो जाएगा, जिससे इन संस्थानों में पढने वाले बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्र के हितग्राही महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही परिसरों में हरियाली सहित पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को भी बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें: मुनगा महाअभियान योजना: कन्या छात्रवास में किया गया पौधरोपण

मुनगा की खासियत

  • गुणों का खजाना है मुनगा
  • इसकी, फल, फूल और पत्तियां सब उपयोगी हैं.
  • इसकी पत्तियों को सलाद की तरह खाया जा सकता है.
  • इसकी पत्तियां मवेशियों के लिए भी लाभदायक हैं.
  • मुनगा के बीज से तेल निकाला जा सकता है.
  • मुनगा का पेड़ एक बार लगाए जाने के बाद 9 से 10 साल तक उत्पादन देता है.
  • मुनगा में मौजूद पौष्टिक तत्व कुपोषण से जंग लड़ने के लिए रामबाण है.
  • मुनगा 200 से ज्यादा रोगों के लिए संजीवनी का काम करता है.
  • मुनगा के पौधरोपण के लिए जून का महीना सबसे ज्यादा सही होता है.
Last Updated : Jul 11, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details