रायपुर: राजधानी रायपुर के सराफा कारोबारी को मुंबई पुलिस ने रायपुर आकर गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा कारोबारी उसका भाई फरार है. जिसकी तलाश जारी है. दोनों कारोबारियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है.
SPECIAL: दाम बढ़े लेकिन कम नहीं हुई सोने-चांदी की चमक, लोग कर रहे निवेश
सराफा कारोबारी दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज
रायपुर पुलिस ने बताया सोनिका ज्वेलर्स संचालक आकाश सोनी और दर्शन सोनी ने मुंबई के कारोबारी नितेश जैन के पास से जेवर की खरीदारी की थी, लेकिन उसके बदले साढे 4 लाख रुपये नहीं दिए. इसके बाद मुंबई के कारोबारी नितेश जैन ने सराफा कारोबारी दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
मुंबई पुलिस ने सराफा व्यापारी को किया गिरफ्तार SPECIAL: लॉकडाउन के बाद सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा, सराफा बाजार गुलजार
पुलिस की खबर लगते ही फरार हो गया दूसरा आरोपी
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे पुलिस रायपुर आई थी. सदर बाजार स्थित सोनिका ज्वेलर्स के संचालक आकाश सोनी को उसके शॉप से गिरफ्तार किया है. उसका भाई दर्शन सोनी पुलिस की खबर लगते ही फरार हो गया है. इन दोनों ने मुंबई के कारोबारी से जेवर खरीदने के बाद भी पेमेंट नहीं किया था.