रायपुर: राजधानी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल स्थित मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट के रिसर्चर्स ने एंटीबॉडी जांच किट बनाई है. ये किट कोरोना के विरुद्ध शरीर में बनने वाले एंटीबॉडीज का पता आसानी से लगा लेगी. जल्द ही इसे बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.
पिछले सालभर में करोड़ों लोग देश में कोरोना संक्रमित मिले हैं. लगभग 6 महीने से देश के सभी राज्यों में कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक देश में करोड़ों लोगों को वैक्सीन भी लग चुकी है. अब डॉक्टर्स और रिसर्च सेंटर द्वारा शरीर में वायरस से लड़ने के लिए कितनी एंटीबॉडी है. इसकी जांच के लिए भी किट बनाई जा रही है. रायपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल स्थित मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट ने सार्स सीओवी-2 वायरस के सिरो जॉर्ज व निगरानी के लिए एक जांच किट बना ली है. ये किट कोरोना के विरुद्ध शरीर में बनने वाले एंटीबॉडीज का पता आसानी से लगा सकेगी.