छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इंटर स्कूल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, MS धोनी क्रिकेट एकेडमी का आयोजन - MS धोनी एकेडमी

रायपुर के कांगेर वैली स्कूल में एमएस धोनी एकेडमी की ओर से टी-20 इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 12वीं क्लास तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं.

टी-20 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Nov 24, 2019, 8:21 PM IST

रायपुर: एमएस धोनी एकेडमी ने राजधानी के कांगेर वैली स्कूल में टी-20 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है. जिसका आगाज रविवार को हुआ. इस टूर्नामेंट में 8 स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा.

बता दें कि पहला मैच कांगेर वैली स्कूल और छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. इसमें छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की. वहीं सोमवार को दूसरा मैच द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल और राजकुमार कॉलेज के बीच खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता से प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभा को बड़ा मौका मिलेगा.

17 एकेडमी के बच्चे क्रिकेट प्रतियोगिता में ले रहे हिस्सा

हेड कोच हेमंत एंगल ने बताया कि एमएस धोनी एकेडमी की तरफ से पूरे देश में इस तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 17 एकेडमी के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में 12वीं क्लास तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि रायपुर से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है.

अलग-अलग जिलों में कराए जाएंगे टूर्नामेंट
कोच ने बताया कि इस टूर्नामेंट के बाद कई अलग-अलग जिलों में भी ऐसे ही टूर्नामेंट कराए जाएंगे. इस टूर्नामेंट में विजेता टीम दूसरे जिले के विजेता टीम से मुकाबला करेगी. इसके बाद टूर्नामेंट में जीती टीम आगे चलकर स्टेट लेवल का मुकाबला खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details